सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. बाजार के जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र में नए सिरे लॉकडाउन लागू करने और यूरोप के बाजार में शुरुआती कमजोरी के कारण यहां असर देखने को मिला है। 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स आज 487 अंकों की गिरावट (0.95%) के साथ 50,792 के स्तर पर और निफ्टी 144 अंकों की गिरावट के साथ 15031 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स के 30 में केवल चार शेयर हरे निशान में बंद हुए और 26 शेयरों में आज गिरावट भी दर्ज की गई. पावरग्रिड, टाइटन, ओएनजीसी और इन्फोसिस केवल तेजी के साथ बंद हुए हैं. बजाज ऑटो, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और रिलायंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है. आज BSE लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 207.88 लाख करोड़ रुपए रहा है .