पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई की दर अगस्त महीने में 27.3% पर पहुंच गई। पाकिस्तान में महंगाई की दर पिछले 47 वर्षों के उच्चतम स्तर पर है। अंतरराष्ट्रीय मुद्र कोष (IMF) ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई दर सामाजिक विरोध और अस्थिरता पैदा कर सकते हैं। इससे देश में प्रदर्शन बढ़ सकते हैं। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मापी गई पाकिस्तान की महंगाई दर अगस्त महीने में 27.3 प्रतिशत पर है। महंगाई का यह स्तर इससे पहले वर्ष 1975 के मई महीने में रही थी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतों में अभूतपूर्व बाढ़ के असर का पूर्ण प्रभाव अभी आना बाकी है।