भारत के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता और दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में बढ़ रही कोविड की खराब स्थिति के मद्देनजर अस्थायी रूप से विनिर्माण कार्यों को रोकने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कंपनी ने अपने ग्लोबल पार्ट्स सेंटर समेत देश भर में निर्माण की सभी सुविधाओं पर अस्थायी रूप से परिचालन को रोक देने का फैसला किया है. ये घोषणा तब हुई जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत में विकराल रूप ले लिया है.
वहीं भारत में आधिकारिक रूप से 20 लाख से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी विनिर्माण संयंत्रों में आवश्यक रख रखाव से जुड़े काम करने के लिए लॉकडाउन के दिनों का उपयोग करेगी. कंपनी के बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते मांग को पूरा करने की कंपनी की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जो कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर बंद होने के चलते पड़ा है.