अगर आप अपनी बैंकिंग सुविधाओं के लिए बैंक की शाखाओं पर निर्भर हैं तो यह खबर आप जरूर पढ़ें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अगस्त के लिए जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने में 18 दिन अलग-अलग कारणों से बैंक बंद रहेंगे।
महीने के पहले दिन एक अगस्त को भी बैंक बंद थे। अगस्त महीने में आठ अगस्त को शुरू हो रहे हफ्ते में सबसे अधिक छुट्टियां रहेंगी। आठ अगस्त से 15 अगस्त के बीच पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही बैंकिंग का कामकाज होगा। आइए एक नजर डालते हैं कि अगस्त महीने के बाकी बचे दिनों में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?नौ अगस्त को मुहर्रम के कारण बंद रहेंगे बैंक वहीँ 18 और 19 अगस्त को बैंकों में रहेंगी जन्माष्टमी की छुट्टियां