न्यू ईयर पर JIO यूजर्स को मिला फ्री कॉल्स का तोहफा
नए साल के मौके पर JIO अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर्स लेकर आया है। इसमें से सबसे शानदार ऑफर है हर नेटवर्क पर फ्री कॉल्स। अब यूजर्स सभी नेटवर्क पर फ्री में अनलिमिटेड बातें कर सकेंगे। JIO ने १२९,१४९,१९९, और ५५५ के ४ प्लान लांच किये हैं, जिनकी वैधता क्रमशः २८ दिन, २४ दिन , २८ दिन और ८४ दिन है। १२९ में २ जीबी , १४९ में १ जीबी , १९९ में १.५ जीबी और ५५५ में १.५ जीबी डेली डाटा मिलेगा।