हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर ओपनिंग होने के बावजूद बिकवाली दिखी। गुरुवार को बाजार सपाट ढंग से बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 64.66 (0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 66,408.39 जबकि निफ्टी 17.35 (0.09%) अंक टूटकर 19,794.00 के स्तर पर पर बंद हुआ।