Read in App


• Sat, 6 Mar 2021 6:22 pm IST


देहरादून में BookMafiya's ड्रीम बुक फेयर का आगाज़


राजधानी देहरादून में आने वाली 12 मार्च से 14 मार्च तक BookMafiya’s ड्रीम बुक  फेयर आयोजित होने वाला है । अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होने वाला ये बुक  फेयर , 12,13 और 14 मार्च को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे चलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि ये बुक फेयर देहरादून में अब तक का सबसे बड़ा पुस्तक मेला होने जा रहा है । बता दें, कि यह बुक फेयर में आप Rowling, Dan Brown, Stephen King, Danielle Steel, Jeffrey Archer, George RR Martin, Jojo Moyes सहित बहुत से लेखकों की किताबों  को 90 % की छूट तक पर खरीद सकेंगे ।