Read in App


• Wed, 21 Jul 2021 2:14 pm IST


ग्राम सभा चिणाखोली के विकास की कहानी बताते ये रास्ते


किसी भी गांव के विकास की पहचान होते हैं वहां के रास्ते मगर ग्राम सभा चिणाखोली में विकास अभी कोसों दूर है यहां के मुख्य मार्गों की बदहाल स्थिति बता रही है कि जिस रास्ते पर दो सरकारी विद्यालय स्थित हैं उस रास्ते के दोनों तरफ लंबी झडियां और बड़े- बड़े गड्ढे हैं ये अनुमान लगाना मुश्किल है रास्ते में गड्ढे हैं या गड्ढे में रास्ता जो किसी बड़े खतरे को न्योता दे रहे हैं। ना तो इन रास्तों पर कोई सुरक्षा दीवार है, ना ही कोई खड़ंजा निर्माण किया गया है। गांव के जनप्रतिनिधि भी आंखें मूंद करके बड़ी- बड़ी बातें और झूठे वादे करते आ रहे हैं मगर इन रास्तों की हालत उनके तथाकथित विकास और भ्रामक वादों तथा झूठी बातों कि पोल खोल रहे हैं ।