आखिर क्यों नहीं सुन रही है "पार्षद" गोरखपुर की पुकार
बड़ोवाला ग्राम गोरखपुर क्षेत्र में लगभग 1 महीना होने को हैं जब से पानी नहीं आ रहा हैं लोगों को परिवार के घरेलु काम काज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस बात को हमने अपने देवभूमि इनसाइडर के पेज पर भी दर्शाया था परंतु अभी तक इसमें कोई भी ऐक्शन नहीं लिया गया हैं। ऐसा आखिर क्यो हो रहा हैं इस बात की तह तक जाना बनता हैं। लोगों से भी हम बात कर चुके हैं लोगों का कहना भी हैं की उनके घरेलु काम रूक से गए हैं। इस बात का प्रकाशन हम जल्द करेगें की आखिर क्या वजह है जो ग्रामीणों की बात को नकारा जा रहा है।