दिनांक 31.1. 2021 रविवार को आइटीबीपी, रॉयल इनफील्ड राइडिंग ग्रुप R'BEL द्वारा सात मोड़ ऋषिकेश स्थित राजाजी नेशनल पार्क नेशनल हाईवे पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें एचएसआई, ईको ग्रुप देहरादून का भी सहयोग रहा। आईटीबीपी के जवानों के साथ एचएसआई के सदस्य, रबेल ग्रुप व इको ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर सात मोड़ ऋषिकेश से बाएं और दाएं तरफ से कचरा व प्लास्टिक एकत्रित कर हर्रा वाला स्थित डंपिंग जोन में भेजा गया। सफाई अभियान में सभी ने बड़े जोश के साथ कार्य में साथ दिया एवं समाज को अपने वातावरण एवं जगह जगह प्लास्टिक और कूड़ा ना फैलाने का संदेश दिया। सफाई अभियान के अंत में हमारे हिमवरो का जोश बढ़ाने के लिए आईटीबीपी कमांडेंट डॉ वी एल ठाकुर ने सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार