5 गावों में 1 हफ्ते से चल रही हैं पानी की किल्लत, जाने क्यों
अंबीवाला,उम्मेदपुर, संजय कॉलोनी सहित पांच गांवों में पिछले एक हफ्ते से ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। वही स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद शुक्रवार शाम को पेयजल निगम ने ट्यूबवेल में नई मोटर लगाई, लेकिन कुछ देर चलने के बाद यह मोटर भी दगा दे गई। इससे क्षेत्र में फिर से पानी का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की सप्ताई तत्काल शुरू नहीं हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।लोग हैंडपंपों आदि के माध्यम से किसी प्रकार पानी की व्यवस्था कर रहे थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पेयजल निगम के अधिकारियों का घेराव कर तत्काल पानी की आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।