Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 4:33 pm IST


छोटे सिक्के लेने से मनाही


देहरादून। (ओम प्रकाश उनियाल)। आजकल कई दुकानदार एक रुपए के छोटे आकार वाले सिक्कों को लेने से साफ मना कर देते हैं। जबकि यह सिक्का भारत सरकार की करेंसी है। फिर यह मनमानी क्यों? कुछ समय पहले तो दस रुपए के सिक्के भी लेने से इंकार किया जा रहा था। प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए और ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।