दोस्तों एक दूसरे पर पत्थर फेकना या फिर चोट पहुंचना यू तो जुर्म है लेकिन उत्तराखंड राज्य में ये एक त्योहार के रुप में मनाया जाता है , जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। दरअसल उत्तराखंड के चंपावत जिले बग्वाल नाम का एक त्यौहार मनाया जाता है कि जिसमे लोग एक दुसरे पर पत्थर फैंकते है। इस अनोखे त्योहार में मंदिर की देवी को खुश करने के लिये पत्थर फेंकने का खेल खेलकर लहू बहाये जाने की परंपरा है। यह त्योहार हर साल रक्षाबंधन के दिन श्रावण की पूर्णिमा पर बारही देवी को प्रसन्न करने के लिये मनाया जाता है। इस त्यौहार को लेकर मान्यता कुछ ऐसी है कि खेल के दौरान एक मानव बलि के बराबर लहू बहाने से देवी प्रसन्न होती है और इसलिए ये त्यौहार मनाया जाता है।