नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है। हमारे देश और समाज में उनकी भूमिका, महत्ता, त्याग और योगदान को समय-समय पर सराहना करना और प्रोत्साहित करते रहना जरूरी है। उत्तर प्रदेश का पहला रीजनल न्यूज ऐप डेली इनसाइडर भी लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में डेली इनसाइडर की ओर से अपने कार्यों से समाज, प्रदेश और देश में परिवर्तन लाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए "100 पॉवरफुल वीमेन समिट 2022" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन 19 नवंबर को बरेली के होटल स्वर्ण टॉवर्स में किया जा रहा है।
इस समिट का उद्देश्य है बरेली की उन महिलाओं के संघर्ष की कहानी को आप तक पहुंचाना और उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित करना,जिन्होंने ये साबित किया है कि महिलाएं चहारदीवारी के अंदर तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन्होंने हौसलों के पंख से आसमान को भी नापा है।
होटल स्वर्ण टॉवर के डायरेक्टर राज श्रेष्ठ जुनेजा ने डेली इनसाइडर की इस पहल को विशेष बताया और कहा कि इस संस्था के माध्यम से मैं उन महिलाओं को बधाई देना चाहूंगा जो घरों से बाहर निकल कर समाज में बेहतर काम कर रही हैं और जिन्हें डेली इनसाइडर द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रहे हैं और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के मौके दे रहे हैं। राज श्रेष्ठ कहते हैं कि सभी को उनका अधिकार दिलाने की तरफ ये एक बहुत बड़ा कदम है। महिलाओं को आगे बढ़ाने की इस पहल से देश, समाज, संगठन और व्यापार सभी बेहतर होंगे।