Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 5:23 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पान मसाला के विज्ञापनों से किया खुद को अलग


बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 79 वा जन्मदिन मनाया ।  बता दें अपने जन्मदिन के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने पान मसाला के विज्ञापनों से अलग होने का फैसला लिया और प्रचार के लिए मिली सारी राशि भी लौटा दी ।  आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “अमिताभ पान मसाला के विज्ञापन से अलग हुए” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है।

अमर उजाला : अखबार ने “अमिताभ पान मसाले का विज्ञापन नहीं करेंगे पैसे लौटाए” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  । खबर में लिखा है महानायक अमिताभ बच्चन ने पान मसाला बनाने वाले समूह कमला पसंद के साथ विज्ञापन करार खत्म कर दिया है।

दैनिक जागरण : अखबार “अमिताभ ने पान मसाला ब्रांड का साथ छोड़ा, पैसे लौटाए शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन बहुतेरे लोगों के लिए प्रेरणादायक स्त्रोत हैं वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति भी बेहद सजग रहते हैं।

न्यूज़ एनालाइज

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बीती 11 अक्टूबर को अपना 79 वां जन्मदिन मनाया । आपको बता दें इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड से खुद को अलग कर लिया । इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड की धनराशि भी लौटा दी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ पान मसाला का विज्ञापन किया था और जिसके बाद भी काफी रोल भी हुए थे । सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अमिताभ बच्चन से यह सवाल किया था कि सर ऐसी क्या जरूरत है जो आपको पान मसाला का ऐड करना पड़ रहा है ।  काफी ट्रोल होने के बाद अमिताभ बच्चन ने यह फैसला लिया और पान मसाला बैंड से खुद को अलग कर लिया ।