पंजाब की सत्ता में हाल ही में एक बड़ा बदलाव हुआ था । जिसके चलते चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला । आपको बता दें आज यानी 20 सितंबर को चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।
हिंदुस्तान : अखबार ने “चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की पतवार” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि कैप्टन अरविंदर के इस्तीफे और आपसी खींचतान के बाद मझधार में फंसी पंजाब कांग्रेस में नाव की पतवार प्रदेश के दलित नेता चरणजीत सिंह के हाथों में सौंप दी है।
अमर उजाला : अखबार ने “चन्नी पंजाब के नए सरदार पहली बार प्रदेश को मिलेगा दलित मुख्यमंत्री” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी नए मुख्यमंत्री होंगे कि वर्तमान सीएम कैप्टन अरविंदर सिंह के धुर विरोधी चन्नी प्रदेश के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री बनेंगे।
दैनिक जागरण : अखबार “चन्नी होंगे पंजाब के नए कैप्टन” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है दिन भर बदलते सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस हाईकमान ने रविवार शाम करीब 5:45 बजे अप्रत्याशित फैसला लेते हुए कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है।
न्यूज़ एनालाइज
उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने की खबर को अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है । हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने की खबर को प्रकाशित करते हुए उनके सियासी सफर का कम शब्दों में जिक्र किया है । इसके साथ ही खबर में चरणजीत सिंह को मुख्यमंत्री बनने के बाद किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा यह बात भी खबर में प्रकाशित की गई है। वहीं अमर उजाला अखबार ने चरणजीत सिंह के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने पर राहुल गांधी सुखविंदर सिंह रंधावा व कैप्टन अरविंदर सिंह द्वारा दी शुभकामनाओं का भी जिक्र किया गया है । खबर में बताया गया है कि चरणजीत सिंह ने कैप्टन के खिलाफ बगावत की थी । इसके साथ ही खबर में बताया गया है कि पंजाब में 32 परसेंट दलित वोटों पर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है । दैनिक जागरण अखबार में अपनी खबर में चरणजीत सिंह से जुड़ी कई अहम बातों पर प्रकाश डाला है । खबर में चरणजीत सिंह से जुड़े सभी विवादों का जिक्र किया गया है । खबर में यह भी बताया गया है कि किस वजह से चंन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री चुना गया इसके साथ ही खबर में चन्नी के सियासी सफर का विस्तार में उल्लेख किया गया है ।