ग्रैंड पाराडी टावर्स मुंबई में स्थित की ये जगह भारत की सबसे भूतिया जगहो में से एक है। दोस्तों मुंबई में स्थित यह भूतिया इमारत लोगों को अपनी ओर आकर्षित करके उन्हें सुसाइड करने पर मजबूर कर देती है। इस ईमारत की 8 वीं मंजिल आज के दौर में लोगो के लिए सुसाइड पॉइंट बन गयी है और आज एक नहीं बल्कि कई भूतो का यहाँ बसेरा है । लेकिन दोस्तों सवाल ये है की आखिर क्यों ये इमारत भूतो का बसेरा बन गयी , क्या शुरवात से ही यहां आत्महत्या हुआ करती थी या कहानी कुछ और है ?देखिए ये रिपोर्ट