दुनिया में रोजाना लाखों बच्चों का जन्म होता है लेकिन इनमें से कई बच्चों की जन्म के बाद ही किसी ना किसी वजह से मौत हो जाती है। जन्म के समय बच्चे का वजन काफी मायने रखता है लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे प्रीमेच्योर बच्चे से मिलवाने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दुनिया का सबसे कम वजनी नवजात है, जन्म के समय बच्चे का वेट आधा किलोग्राम से भी कम था। हालांकि डॉक्टरों की देखरेख में बच्चा जीवित बच गया और अब स्वस्थ है।