बिग बॉस का घर हो और लड़ाईया ना हो ये कैसे possible है यहां तो कंटेस्टेंट्स का आपस में लड़ना एक रीत सी चली आ रही तभी तो ये लड़ाई झगड़े में सारी हदें पार कर जाते है हाल ही में भी कुछ ऐसा हुआ जब अर्चना और सौंदर्या के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि ये दोनों हसीनाएं अपनी सारी हदें भूल गई , क्या आगे हुआ चलिए आपको विस्तार में बताते हैं ।