मिट्टी के घड़े में सोने चांदी का मिलना सपने जैसा है लेकिन तेलगाना के एक किसान के साथ यह सपना सच हुआ है. आपको बता दें फिर तेलगाना के एक किसान को खुदाई के दौरान मिट्टी का एक घड़ा मिला जिसमें सोने चांदी के सिक्कों के अलावा कुछ गहने भी थे. जानकारी के अनुसार किसान को जो सिक्के मिले हैं उन पर उर्दू भाषा में कुछ शब्द लिखे हुए हैं उर्दू भाषा को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सिक्के मुगल काल के होंगे।