Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 2:56 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

अल्मोड़ा जेल में छापेमारी, अधीक्षक समेत चार निलंबित


अल्मोड़ा जेल में हाल ही में हुई छापेमारी के बाद मादक पदार्थ और नगदी मिलने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

दैनिक जागरण : अखबार ने “अल्मोड़ा जेल के प्रभारी अधीक्षक समेत चार सस्पेंड” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है जिला जेल से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर कलीम व उसके सहयोगी महिपाल के बैरक से नकदी मोबाइल व चरस मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

अमर उजाला : अखबार ने ”अल्मोड़ा जेल के प्रभारी अधीक्षक समेत 4 निलंबित” खबर में लिखा है कि अल्मोड़ा जेल में मंगलवार को हुई रेड के बाद हुए खुलासे का संज्ञान लेकर आईजी जेल पुष्पक ज्योति ने प्रभारी जेल अधीक्षक समेत चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “अल्मोड़ा जेल अधीक्षक सहित चार निलंबित” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि अल्मोड़ा जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन मादक पदार्थ व नगदी मिलने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार कर्मियों पर गाज गिर गई।



न्यूज़ एनालाइज

अल्मोड़ा जेल में अधीक्षक सहित 4 कर्मियों के निलंबित होने की खबर को उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है दैनिक जागरण व हिंदुस्तान अखबार ने पहले पन्ने पर इस खबर को जगह देते हुए कम शब्दों में खबर प्रकाशित की है । हिंदुस्तान अखबार ने अपनी खबर में बताया है कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन व नगदी मिलने के बाद जेल अधीक्षक समेत चार कर्मियों को निलंबित कर दिया गया ।  खबर में बताया गया है की अल्मोड़ा जेल  में बंद कलीम हरिद्वार के व्यवसाई की हत्या यह रंगदारी वसूलने की तैयारी रच रहा था और इसमें जेल कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया। दैनिक जागरण अखबार ने भी कुछ इसी तरीके से खबर प्रकाशित करते हुए यह बताया है कि रंगदारी के मामले में जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे जिसके चलते आईजी जेल पुष्पक ज्योति ने 4 कार्मिकों को निलंबित कर दिया  । लेकिन अमर उजाला अकबार  ने बेहद विस्तार में खबर प्रकाशित करते हुए कई अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाला है ।  खबर में निलंबित हुए कर्मचारियों का जिक्र करते हुए आईजी जेल पुष्पक ज्योति व एसएसपी अजीत सिंह की ओर से दी गई जानकारी प्रकाशित की गई है।  खबर में अल्मोड़ा जेल में रेड के दौरान आरोपी कलीम की बैरक से मिले 3 मोबाइल सेम व नगदी का जिक्र किया गया है।  खबर में बताया गया है कि आरोपी कलीम एक व्यापारी की हत्या करने के फिराक में था इसके साथ ही खबर में इस बात की भी जानकारी दी गई कि आरोपी कलीम लोगों को धमकाने के लिए साउथ अफ्रीका के नंबर का इस्तेमाल किया करता था । खबर में यह भी बताया गया है कि अल्मोड़ा जेल मैं आरोपी कलीम को इतनी सुविधा दी जा रही थी कि कलीम का बैरक कभी रेस्टोरेंट में तब्दील हो जाता । कुल मिलाकर यह बात सामने आई है कि दैनिक जागरण व हिंदुस्तान अखबार की खबर को पढ़कर यह लग रहा है की आरोपी कलीम की वजह से अधिकारी निलंबित हुए लेकिन अमर उजाला ने एक नहीं बल्कि कई ऐसी वजह सामने रखी है जिस वजह से पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है ।