Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 1:39 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

पहाड़ों में निजी अस्पताल खोलने पर अनुदान - मंत्री धन सिंह रावत


पहाड़ों में अस्पताल खोलने के लिए सरकार विशेष योजना बना रही है । इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने दी है । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

अमर उजाला : अखबार ने “पहाड़ों में निजी अस्पताल खोलने पर अनुदान” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने के लिए सरकार एकमुश्त अनुदान देगी । 30 से 40% सब्सिडी देने पर विचार किया जा रहा है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “पहाड़ों में अस्पताल खोलने पर 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है  ।  खबर में लिखा है पर्वतीय क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पताल खोलने के लिए सरकार विशेष प्रोत्साहन योजना बना रही है । इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में अस्पताल खोलने पर निवेशक को नियमों में छूट दी जाएगी और 40% तक एडवांस सब्सिडी का प्रावधान किया जाएगा।

न्यूज़ एनालाइज
पहाड़ों में अस्पताल खोलने पर 40 फ़ीसदी सब्सिडी की इस खबर को अमर उजाला व हिंदुस्तान अखबार ने एक ही तरीके से प्रकाशित किया है । दोनों अखबारों ने यह जानकारी दी है कि पर्वतीय क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पताल खोलने के लिए सरकार योजना बना रही है । इसके तहत पर्वतीय क्षेत्र में अस्पताल खोलने पर 40% तक एडवांस सब्सिडी का प्रावधान किया जाएगा खबर में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की ओर से दी गई जानकारी को प्रस्तुत किया गया है । वहीं दैनिक जागरण अखबार ने पहाड़ों में निजी अस्पताल खोलने की इस खबर को प्रकाशित तो किया है लेकिन अलग से इस खबर को अखबार में जगह नहीं दी है । दैनिक जागरण अखबार ने इस खबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खबर के साथ जोड़कर खबर प्रकाशित की है ।