Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 5:08 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

अखुंडजादा ने संभाली अफगानिस्तान की कमान, अन्य मंत्रीयों को भी मिली जिम्मेदारी


अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है और अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंडजादा को अफगानिस्तान की कमान सौंप दी है आईए  देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने अफगानिस्तान प्रधानमंत्री अखुंडजादा की इस खबर को इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

 हिंदुस्तान : अखबार ने अफगानिस्तान में अखुं को कमान शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में बताया गया है कि काबुल पर फतेह के करीब 3 हफ्ते बाद तालिबान ने मंगलवार को अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान कर दिया इसका नाम इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान होगा मुल्ला  मोहम्मद हसन अखुंडजादा को प्रधानमंत्री आनी मुखिया बनाया है।

 अमर उजाला - अखबार ने अफगानिस्तान में आतंकी सरकार शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में बताया गया है कि तालिबान के कब्जे के बाद इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान घोषित हो चुके देश की नई अंतरिम सरकार में मूल्ला मोहम्मद हसन रईस - - जमहूर बनाया गया है,  जो कार्यकारी प्रधानमंत्री होगा।

 दैनिक जागरण अखबार ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक पीएम होंगे मुल्ला हसन अखुंड शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में बताया गया है कि तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेहद करीबी रहे मुल्ला हसन अखुंडजादा अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे तालिबान के राजनीतिक कार्यकाल के प्रमुख मुल्लाह अब्दुल गनी बरादर और अब्दुल सलाम हनफी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

 न्यूज़ एनालाइज

अफगानिस्तान में अखुंडजादा  के प्रधानमंत्री बनने की इस खबर को उत्तराखंड के प्रमुख अखबारों ने अलग-अलग तरीके से प्रकाशित किया है खबर में बताया गया है कि अफगानिस्तान में प्रधानमंत्री ने संभाल ली है इसके साथ ही खबर में अखुंडजादा के बारे में बहुत सी अहम जानकारी देने के साथ ही बताया है कि भारतीय दूतावास पर हमला करने पर अखुंडजादा शामिल था और उसे सत्ता का लंबा अनुभव है। वही अमर उजाला ने अपनी खबर में अफगानिस्तान में बनी तालिबान सरकार का पूर्ण रूप से उल्लेख करते हुए सभी मंत्रियों उनके नाम प्रकाशित किए हैं।दैनिक जागरण अखबार ने खबर में अफगानिस्तानी प्रधाममंत्री अखुंडजादा की खबर प्रकाशित की है खबर में अफगानिस्तान के गृहमंत्री नियुक्त ुए हक्कानी पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। दैनिक जागरण अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता देते हुए अलग पन्ने पर भी स्थान दिया है