Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 4:47 pm IST

वीडियो

'2022' का आगाज, तीसरी लहर के साथ



अब से कुछ घंटों में ही साल 2022 का आगाज होने वाला है बता दें इस आगाज में कोरोना का कहर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है जी हां बात अगर भारत  की जाए तो कोरोना के नए वेरिएंट OMICRON को लेकर भारत में हालात कुछ सामान्य नजर नहीं आ रहे हैं आप बता दें कोरोना का नया वेरिएंट Omicron' भारत में काफी तेजी से फैल रहा है । बता दें कि बीते 24 घंटे में भारत में Omicron' के  180 नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते भारत में इस नए वैरीअंट की कुल संख्या 961 पहुंच गई है।  ध्यान देने वाली बात यह है कि 1 दिन में Omicron' के  सर्वाधिक मामले हैं.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन 961 में से 320 लोग इस संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं जबकि अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है यह मामले भारत के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं.