भारत के मुख्य न्यायाधीश Dy चंद्रचूड़ अपने सख्त और तल्ख तेवरों के लिए जाने जाते हैं सीजीआई का सख्त रवैया किसी से छुपा नहीं है बता दें की अदालत में सुनवाई के दौरान अक्सर सीजीआई सख्त रुख इख्तियार करते हैं । हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब CJI ने भरी अदालत में अपना आपा खो दिया और चीफ जस्टिस ने गुस्से में एक वकील को फटकार लगाई ।