बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र के परिवार में इस समय खुशी का माहौल है । इस समय पूरा देओल परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ है। दरअसल सनी देओल के बेटे करण देओल की 18 जून को शादी है। पिछले कई दिनों से इस शादी की तैयारियां चल रही थीं। सोमवार 12 जून को करण देओल की रोका सेरिमनी हुई। खास बात यह है कि इस रौका सेरिमनी में धर्मेंद्र कहीं नजर नहीं आए। लेकिन सवाल उठता है आखिर क्यों आखिर क्यों किस वजह से धर्मेंद्र अपने पोते की शादी की रस्मों में शामिल नहीं हो रहे है आखिर क्यों धर्मेंद्र ने पोते की रोका सेरेमनी से भी दूरी बनाई ये सवाल लोगों के जहन में बार-बार उठ रहा है चलिए इस पर थोड़ी बात कर लेते हैं।