Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 3:41 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

जम्मू कश्मीर के पुंछ मेंआंतकी हमला


जम्मू कश्मीर के पुंछ में सोमवार को एक आतंकी हमला हुआ जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।

हिंदुस्तान : अखबार ने “घात लगाकर हमले में 5 जांबाज शहीद” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है जम्मू कश्मीर में इस माह कई नागरिकों को हत्या के बाद आतंकियों ने अब सेना को निशाना बनाया है पुंछ जिले में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की ओर से किए गए हमले में 5 जवान शहीद हो गए ‌‌।

अमर उजाला : अखबार ने “पुंछ में घात लगाकर आतंकी हमला जेसीओ समेत पांच शहीद” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है खबर में लिखा है जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सूरन कोर्ट के जंगल में आतंकियों की तलाश कर रही सैन्य टुकड़ी पर सीमा पार के घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

दैनिक जागरण : अखबार ने “आतंकी हमले में नायब सूबेदार समेत पांच सैनिक शहीद” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि जम्मू के पुंछ में सोमवार सुबह जंगल में एक ऑपरेशन के दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया।

न्यूज़ एनालाइज

जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में बीते सोमवार को एक आतंकी हमला हुआ जिसमें 5 जवान शहीद हो गए । बताया जा रहा है की पुंछ के पास सूरनकोर्ट चमरेर जंगल में  सेना के आतंक विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ के दौरान जेसीओ और 4 अन्य सैनिक शहीद हो गए । ध्यान देने वाली बात यह है कि बीते 8 सालों में कॉटन एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान बिना किसी आतंकी को ढेर किए पहली बार इतनी क्षति पहुंची है । उक्त जानकारी के अनुसार हर साल 120 से 130 सर्च ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के इलाकों में किए जाते हैं लेकिन कभी एक साथ इतने जवान शहीद नहीं हुए ।