Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 5:50 pm IST

वीडियो

राम मंदिर निर्माण का बड़ा दिन



श्री राम की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में आज एक बड़ा दिन है. जी हाँ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने श्री राम मंदिर की गर्भगृह का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद CM योगी ने कहा कि 'अब मंदिर निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा.' गर्भगृह के शिलापूजन का कार्यक्रम पूरा होने के बाद मीडिया से बात करते हुए योगी ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अब काफी तेजी से होगा। वह दिन दूर नहीं जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में भक्तों को दर्शन देंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मंदिर निर्माण कार्य में लगने वाले आर्किटेक्ट और कारीगरों को भी सम्मानित किया।