Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 5:57 pm IST

न्यूज़ एनालिसिस

यूएस ओपन की शहजादी बनी राडूकानू


ब्रिटेन की एम्मा राडूकानू ने शनिवार रात को यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के साथ ही महिला टेनिस में कई कीर्तिमान रच दिए । आइए देखते हैं उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्रों ने इस खबर को किस तरीके से प्रकाशित किया है।


हिंदुस्तान :  अखबार ने “ एमा यूएस ओपन की नई मलिका” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर में लिखा है कि यूएस ओपन की नई मलिका बनने के साथ ही एम्मा ने इतिहास रच दिया । 18 साल की एम्मा ने फाइनल में शनिवार रात कनेडा की लेला फर्नांडिस को सीधे सेट में हराकर खिताब पर कब्जा किया।

दैनिक जागरण : अखबार ने “यूएस ओपन की नई शहजादी बनी एम्मा राडूकानू शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की है ।  खबर में लिखा है कि पिता रोमानिया के मां चीन की जन्म कनेडा में लेकिन इस से बावजूद  इंग्लैंड के लिए टेनिस खेलने वाली एम्मा राडूकानू यूएस ओपन की नई शहज़ादी बन गए गई।

अमर उजाला : अखबार ने “एमा  जैसी कोई नहीं शीर्षक” के साथ खबर प्रकाशित की है । खबर मैं लिखा है कि करीब 3 महीने पहले नॉटिघंम में टूर लेवल पर पर्दापर्ण करने वाली ब्रिटेन की 18 साल की एम्मा राडूकानू ने यूएस ओपन चैंपियनशिप बनकर इतिहास के पन्नों में अपने नाम दर्ज करवा लिया।

न्यूज़ एनालाइज

अमर उजाला व दैनिक जागरण ने यूएस ओपन की शहजादी बनी एम्मा राडूकानू की इस खबर को लगभग एक ही तरीके से प्रकाशित किया है । खबर में बताया गया है कि एम्मा राडूकानू 53 साल बाद यूएस ओपन जितने वाली पहली खिलाडी बनी है । खबर में यह बात भी बताई गई है कि एम्मा को महारानी एलिजाबेथ ने बधाई दी है । खबर में एम्मा राडूकानू द्वारा कहीं गई बाते भी प्रकाशित की गई है । हिंदुस्तान अखबार ने एम्मा की खबर को प्रकाशित करते हुए इस बात पर भी प्रकाश डाला है कि एम्मा के साथ मुकाबले में हारने वाली फर्नांडिस का संघर्ष भी कम नहीं रहा उन्होंने पूरा प्रयास किया कि वह फाइनल जीत सके हालांकि एम्मा राडूकानू ने ट्रॉफी अपने नाम की । खबर में यह भी बताया गया है कि फाइनल में हार के बाद फर्नांडीस भावुक हो गई थी।