पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल जहां भी जाती है सुर्खियां बटोर लेती है शहनाज का किसी इवेंट में होना उस इवेंट को खास बना देता है सहनाज इंडस्ट्री का वो नाम बन चुकी है जो कुछ करें ना भी करें लेकिन खबरों में बनी रहती हैं वही जबसे शहनाज ने अपना नया चैट शो देसी वॉइस विच शहनाज गिल लॉन्च किया है तब से शहनाज की ओर भी ज्यादा खबरों में रहने लगी है ।