Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Aug 2021 3:58 pm IST


संपर्क मोटर मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल


जिला मुख्यालय के संपर्क मोटर मार्ग हादसों का सबब बने हुए हैं। नये बस अड्डे को जोड़ने वाला मोटर मार्ग जहां कीचड़ व जलभराव से खस्ताहाल हो रखा है। वहीं, इंटर कॉलेज को जोड़ने वाला मार्ग हादसों को न्योता दे रहा है। नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों ने मार्गों के सुधारीकरण की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि लोनिवि व नगर पालिका को कई बार अवगत कराने पर भी मार्ग की सुध नहीं ली जा रही है। दूसरी तरफ स्वामी सच्चिदानंद राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग उबड़-खाबड़ हो रखा है। दूसरी तरफ नगर से धनपुर पट्टी को जोड़ने वाले तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई ने गड्ढों के भरान के नाम पर खानापूर्ति की है। कांग्रेस के महामंत्री शैलेंद्र गोस्वामी, जिपं सदस्य नरेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी का कहना है कि मोटर मार्गों की हालत खराब हो रही है। उन्होंने आंतरिक संपर्क मोटर मार्गों का एक माह में सुधारीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।