Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 5:13 pm IST

नेशनल

बिहार इस गांव में140 लोगों ने लिया पहला डोज


बिहार के गया जिले में एक ऐसा गांव है, जहां पहली बार कोविड 19 टीकाकरण के लिए पहुंची मेडिकल टीम ने 140 लोगों को फर्स्ट डोज दिया. इस गांव में पहुंचने के लिए 6km पैदल चलना होता है. गांव में मेडिकल टीम को देखकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. ये ग्रामीण पिछले 8 महीने से कोविड 19 वैक्सीन के लिए इंतजार कर रहे थे. गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के छकरबन्धा पंचायत का एक गांव जो औरंगाबाद जिले की सीमावर्ती इलाके में पड़ता है. इस गांव में जाने के लिए डुमरिया प्रखंड मुख्यालय से 20 km की दूरी जंगल व पहाड़ से होते हुए पैदल तय करनी पड़ती है. 

पैदल चलने के कारण गांव के ग्रामीण, कोविड 19 टीका से वंचित थे. डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल की 4 सदस्यीय टीम इस गांव में पहुंची और करीब 140 लोगों को कोवीड 19 के टीके का फर्स्ट डोज दिया. गांव तक पहुंचने में वैक्सीन का बॉक्स लेकर 6 km कीचड़ , पानी और जगंल से होकर गुजरना पड़ा.