Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Jun 2022 4:30 am IST

मनोरंजन

कंगना से फिल्म धाकड़ को लेकर किया गया सवाल, जिस पर एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट


कंगना रनौत स्टारर धाकड़ 1 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज के लिए तैयार है। रजनीश घई द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक जासूसी थ्रिलर है, जिसमें कंगना मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी सहायक भूमिकाओं में हैं। जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई, वहीं फिल्म के एक्शन सीक्वेंस ने ध्यान आकर्षित किया है। फिल्म की शूटिंग जापानी सिनेमैटोग्राफर टेटसुओ नागाटा (ला वी एन रोज) ने की है।

फिल्म का जल्द ही डिजिटल प्रीमियर होने वाला है, कंगना ने हमें बताया कि धाकड़ में उनके अभिनय के लिए उन्हें सबसे अच्छी तारीफ क्या मिली। उन्होंने आगे कहा, "मुझे एक अमेरिकी क्रिटीक से प्रशंसा मिली कि ब्लैक विडो को ऐसा ही होना चाहिए था, जिस तरह से हमने फिल्म को फिल्माया है और जिस तरह से एक्शन फिल्माया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यह उनका रिएक्शन था जो कि निश्चित रूप से सबसे अच्छी तारीफ थी।"