Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 5:12 pm IST


टिहरी में 7 ग्रामीण सड़कें बंद


जनपद में लगातार बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों में जनपद 22.16 एमएम बारिश हुई है। जनपद में दोहपर में बंद हुये राजमार्ग 94 को किमी 126 पर सुचारू कर दिया गया है। जबकि जनपद में 7 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद हैं। यह जानकारी देते हुये आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ग्रामीण सड़क मार्गों को सुचारू करने के लिए कार्य प्रगति पर है।