सूबे के नए मुख्य सचिव एसएस संधू ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। संधू ने जब कार्यभार ग्रहण किया, तो कई अधिकारी कर्मचारी भी सचिवालय में नहीं पहुंचे थे। बता दें एसएस संधू पुराने मुख्य सचिव कार्यालय में ही बैठेंगे। अभी तक एसएस संधू केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उत्तराखंड आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की और अब उन्होंने विधिवत रूप से सचिवालय में अपना कामकाज संभाल लिया है।