Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 4:49 pm IST

अपराध

134000 नगदी के साथ सट्टेबाज गैंग का पर्दाफर्श



पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कबाड़ी बाजार से 8 लोगों को IPL में सट्टेबाजी करते हुए गिरफ्तार किया , जिनके पास से मोबाइल फोन , नगदी और रजिस्टर बरामद किए गए , मुख्य आरोपी का नाम सौरव जैसवाल बताया जा रहा है जो की अपना कर्जा उतारने के लिए पिछले 4 साल से सट्टेबाजी का काम करता है , साथ ही पाटेलनगर अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने बताया कि देहरादून पुलिस कुशलतापूर्वक रोजाना सट्टेबाजों और नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है