पिथौरागढ़। सोशल साइट्स फेसबुक पर युवती को अभद्र मैसेज करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार को सीमांत की एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी। युवती के मुताबिक लंबे समय से एक व्यक्ति फेसबुक पर अज्ञात प्रोफाइल से उसे अभद्र मैसेज कर रहा था। ब्लॉक करने पर दूसरे अन्य प्रोफाइल से मैसेज करने लगा। इससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान है।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सर्विलांस की मदद से पुलिस और एसओजी की टीम ने इस मामले में मझीगांव झारखंड निवासी रितेश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। टीम में बेरीनाग थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, कांस्टेबल जगदीश चन्द्र सिंह, अमित कुमार, बलवन्त सिंह, राजकुमार आदि शामिल रहे।