Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Dec 2021 6:52 pm IST

खेल

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर रहेंगे पांड्या


स्टार ऑलराउडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में फिर से जगह पाने के लिए अपनी फिटनेस पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वो फिट होने के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला लिया था। हार्दिक साल 2019 से पीठ के निचले हिस्से में चोट से परेशान है। इस वजह से वो लगातार गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे। हालांकि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और ऐसे में वह अभी भारतीय टीम से बाहर ही रहने वाले हैं। पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के कारण पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।