चम्पावत चम्पावत में जम कर पाला गिरा। इससे सुबह के समय यहां लोगों कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। बेतहाशा पाला गिरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चम्पावत में पाले की मोटी चादर बिछी रही। इससे ठंड में इजाफा हो गया। देर से पाला पिघलने की वजह से लोगों की परेशानी में बढ़ोत्तरी हो गई। जीआईसी रोड में गंडकी नदी के किनारे, छतार, सेलाखोला, रोपा, कोतवाली समेत तमाम निचले इलाकों में पेयजल लाइन में पानी जम गया। इससे पेयजल आपूर्ति में बाधा पड़ी। पाला गिरने से खेतों में उगी फसलों और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका पैदा होने लगी है। जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने काश्तकारों को को शाम के समय खेतों की सिंचाई करने की सलाह दी है।