टिहरी को पर्यटन के लिए संवारने की कोशिश हो रही है। टिहरी झील के ऊपर 800 करोड़ की लागत से चीन के हुनान प्रांत में बने ग्लास ब्रिज की तर्ज पर ब्रिज बनेगा। तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो चोटियों को जोड़ने वाले 1410 फीट लंबे और छह मीटर चौड़े ग्लास ब्रिज की तर्ज पर टिपरी मदननेगी में पारदर्शी ग्लास ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर वैपकोस की टीम के द्वारा बनाने का काम चल रहा है,साथ ही टिहरी झील के बीच रौलाकोट के सामने रमोला गढ़ टापू के ऊपर विशाल भगवान शिव की मूर्ति लगाई जाएगी। इससे पर्यटकों को स्काई वॉक का अनुभव मिलेगा।