Read in App


• Tue, 10 Oct 2023 11:58 am IST


जल्द देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी के लिए हेली सेवा होगी शुरू, पर्यटन को लगेंगे पंख


मसूरी: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी के सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र का दौरा किया और जॉर्ज एवरेस्ट को संचालित करने वाले ठेकेदार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सतपाल महाराज ने ऑल टेरेन व्हीकल का भी निरीक्षण किया. सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही के लिए इसका उपयोग किया जाना है, ताकि यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इस दौरान सतपाल महाराज ने देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी हेली सेवा जल्द शुरू होने की बात कही.सतपाल महाराज ने कहा कि मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट हाउस में देश का पहला कोर्टाग्राफिक म्यूजियम बनाया गया है जो लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बन रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट हेलीपैड को राधानाथ सिकदर को समर्पित किया गया है. जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को मापा था. उन्होंने कहा कि जल्द जार्ज एवरेस्ट से हिमालयन दर्शन के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी. वहीं जल्द देहरादून गढ़ी कैंट से मसूरी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी. जिससे स्थानीय लोग और पर्यटन हेली सेवा का आनंद ले सकेंगे.