आज यानी बुधवार को रिलीज हुई मूवी पठान का देशभर में विरोध हो रहा है वहीं धर्मनगरी हरिद्वार से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरे सामने आई जहां भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल पहुंच कर फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची कई थानों की फोर्स ने अनेक हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिनका शांति भंग में चालान किया गया है.बता दें कि पठान मूवी सिनेमा हॉल में आने से पहले ही विवादों में चल रही थी. आज अनेक जगह फिल्म रिलीज हो चुकी है. जगह-जगह इस मूवी की रिलीज को लेकर हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं. हरिद्वार में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह रिलीज से पहले पेंटागन मॉल पहुंच विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस फिल्म के डायलॉग से उन्हें आपत्ति है. लिहाजा पुलिस-प्रशासन को इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगानी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है.