Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Nov 2024 4:32 pm IST


युवाओं को मानकों का महत्व बताया


भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड मानक क्लब के तहत श्रीदेव सुमन जीआईसी चंबा में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन मानक क्लब के मेंटर सौरभ उनियाल ने करवाया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि भारत मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानक क्लबों का उदे्श्य युवाओं को मानकों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। प्रतियोगिता में विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य आरएस नेगी रहे। प्रतियोगिता में टीम ए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें मानसी, दिव्यांशी, दीपिका, लक्की और आकृति शामिल रहे। मौक पर प्रवीन खंडवाल, एसके बिंद, जयेंद्र रावत, विकास गोयल, रानी पयाल और योगिता आदि मौजूद रहे।