देहरादून। कुमाऊं के आपदा प्रभावित इलाकों में सेना का बचाव अभियान जारी है। बुधवार को सेना ने रामगढ़ तल्ला में मलबा आने से खतरे की जद में आए परिवारों को बचाया।
देहरादून स्थित उत्तराखंड सब एरिया की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रामगढ़ तल्ला में कई परिवार खतरे की जद में थे। घरों के आसपास भूस्खलन के कारण फंस गए थे। राजस्थान में तैनात एक सेना अधिकारी का परिवार भी यहां फंसा गया। इसमें शामिल तीन महिलाएं, तीन बुजुर्ग पुरुष और एक बच्चा को सफलतापूर्वक बचाया गया। उन्हें रिश्तेदारों के घर में पहुंचाया गया।