कैटरीना
कैफ शनिवार यानी 16
जुलाई को अपना 39वां
जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उनकी
आने वाली फिल्म फोन भूत के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को शुभकामनाएं
देते हुए एक BTS वीडियो रिलीज किया। वीडियो में
कैटरीना कैफ उर्फ केटी के को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी से रैप सीखते हुए देखा जा
सकता है। वीडियो में ईशान खट्टर को भी देखा जा सकता है। तीनों को एक कार के अंदर
भी अपने 'वाइब
है' रैप की प्रैक्टिस
करते देखा जा सकता है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, 'वाइबे है वाइब है! हैर्ड! गिव इट अप फॉर द बर्थडे गर्ल! केटी-के! @katrinakaif" लाल दिल वाले इमोजी के साथ।
वहीं कल ही
कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए घोषणा
की कि फिल्म 7
अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। गुरमीत सिंह की ओर से निर्देशित और रवि शंकरन और
जसविंदर सिंह बाथ की ओर से लिखित, फोन
भूत एक्सेल एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित है, जिसके
प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।