उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अगस्त को देहरादून पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत व उधमसिंहनगर जिलों में बारिश को विशेष अलर्ट दिया है। वहीं 28 अगस्त को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं.कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। बारिश अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। भारी बारिश के बाद कई शहरों में जलभराव हो गया है। संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है।