उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के शिविर में बिजली उपभोक्ताओं की कई शिकायतों को दूर किया गया। शिविर में ज्यादातर मामले अनियमित बिलों से संबंधित थे। टिहरी डिविजन से जुड़े सौदी गांव के उपभोक्ता सूरत सिंह ने शिकायत की थी कि उनका मीटर विभाग ले गया था। इसके बाद उनका कनेक्शन भी काट दिया गया, बावजूद इसके उन्हें 70 हजार 629 रुपये का बिल थमाया गया है।