Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 4:02 pm IST


मानसून में अलर्ट मोड पर रहें अफसर: ऋतु खंडूड़ी


पौड़ी : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण शनिवार को अपने एक दिवसीय भ्रमण पर पौड़ी पहुंची। पौड़ी भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने डीएम एसएसपी के साथ विधानसभा कोटद्वार से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की भारी बारिश के मद्देनजर आपदा के खतरों को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने के भी निर्देश दिए। डीएम से मानसून के बाद कोटद्वार में जनता दरबार आयोजित करने के भी निर्देश दिए।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे से कहा कि सूखरो, खोह और मालन नदियों सहित गदेरों के उफान पर होने से नुकसान और आपदा को देखते हुए सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहे। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजमात किए हो और बारिश के पानी निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। पुलिस और आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे निगरानी में रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने किसी भी प्रकार की घटना पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मुस्तैद रखने को कहा।