Read in App


• Tue, 17 Oct 2023 10:00 am IST


पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश क्यों नहीं आ सकते बिग बी? प्रधानमंत्री मोदी ने दे दिया यहां आने का न्योता


  हाल ही में यानी 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिले के ज्योलिकांग पहुंचकर आदि कैलाश और पार्वती सरोवर के दर्शन किए थे. साथ ही उन्होंने जागेश्वर धाम शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी. नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो यहां पहुंचे थे. पीएम मोदी के आदि कैलाश दर्शन के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी प्रतिक्रिया दी है. बिग बी ने आदि कैलाश के दर्शन में असमर्थता जताई है, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें कच्छ आने का न्योता दिया है.दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए कैलाश पर्वत की खासियतों के बारे में बताया है. साथ ही कभी दर्शन न कर पाने की बात भी कही है. बिग बी ने लिखा है, वो कैलाश पर्वत की दिव्यता उन्हें काफी लंबे समय से आकर्षित करती रही है लेकिन ये 'त्रासदी' है कि वो इस यात्रा पर कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं जा पाएंगे. इस पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने कैलाश पर्वत के दर्शन करने में असमर्थता जाहिर की है.वहीं, अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिप्लाई दिया है और बच्चन को कच्छ के रण उत्सव में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि उनकी आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर की यात्रा बेहद मंत्रमुग्ध करने वाली थी. आने वाले कुछ हफ्तों में गुजरात में रण उत्सव शुरू हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अमिताभ बच्चन से कच्छ आने का आग्रह किया है. वहीं, पीएम ने बच्चन से कहा है कि उनका 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा भी शेष है.