Read in App


• Mon, 12 Feb 2024 1:02 pm IST

खेल

अंडर-19 विश्व कप में सौम्य पांडे की गेंदबाजी ने जीता दिल, झटके 18 विकेट


भारत को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में इस हार के साथ ही टीम इंडिया का छठी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया है। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनमें एक स्पिनर सौम्य पांडे भी हैं। उन्होंने सात मैच में 18 विकेट लिए। फाइनल में सौम्य ने 10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट लिया।सौम्य ने टूर्नामेंट में 18 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अंडर-19 विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड रवि बिश्नोई के नाम दर्ज था। बिश्नोई ने 2020 में 17 विकेट हासिल किए थे। दुर्भाग्य से उनकी टीम भी फाइनल में हार गई थी। भारत को 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शिकस्त मिली थी। हालांकि, बिश्नोई ने बाद में सीनियर भारतीय टीम में जगह बनाई। अब सौम्य पांडे से भी सबको ऐसी ही उम्मीद है।